अंबेडकर नगर, नवम्बर 14 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों की गैरमौजूदगी में गांव के ही तीन युवकों ने घर में घुस कर दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी दो युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने मामले को नाली का विवाद भी बताया है। आरोप है कि बुधवार की शाम को मां अपनी दो बेटियों को घर पर छोड़ कर सामान लेने गई थी। उसका बेटा भी घर से बाहर गया था और दोनों बहनें घर पर अकेली थीं। परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान गांव के ही तीन युवक विजय पुत्र त्रिभुवन, प्रमोद एवं शिवांक पुत्रगण बबुन्नर घर में घुस गए और और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवकों ने उनके कपड़े फाड़ते हुए दुराचार का प्रयास किया। दोनों पुत्रियों के शोर मचाने के बी...