अंबेडकर नगर, मई 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। घर से रोजगार के लिए राजस्थान प्रांत के जयपुर गए चार युवकों के मरने की खबर आई। इसमें तीन युवक जिले के और एक पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर का है। जयपुर की फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक की सफाई में अतिरिक्त कमाई के लालच में चारों ने अपनी जान गवा दी। बीते सोमवार को जयपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। सेप्टिक टैंक में सोने चांदी की तलाश में उतरे चार कर्मियों की मौत हो गई। चार में तीन युवक संजीव पाल, हिमांशु सिंह और रोहित पाल जिले के हैं और चौथा जिले के अहलादे निवासी सुभाष यादव का सुल्तानपुर जिले का रिश्तेदार अर्पित यादव है। सभी युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। मौत सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस से हुई। हादसा जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। बताया जाता है कि ये सभी अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री...