जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। धर्म रक्षा आंदोलन जुड़े लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया। यह धरना मछलीशहर पड़ाव पर बीते दिनों हुई तीन लोगों की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हुआ। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। आंदोलन के संयोजक चंद्र मणि पांडेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि तीन युवाओं की मृत्यु के बाद शासन और प्रशासन का संवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है। आरोप लगाया कि बिजली और नगर पालिका के बड़े अधिकारियों की लापरवाही और तानाशाही प्रवृत्ति के कारण यह घटना घटित हुई है। इन्हीं अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई। उन्होंने खुद को निर्दोष ठहराकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। कहा कि नगर पालिका और बिजली विभाग में भ्रष्टा...