पीलीभीत, मई 3 -- मैगलगंज हाईवे पर जीप और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बीते दिवस हुई एक मौत के बाद देर रात भाई बहन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे तो देखने वालों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर किसी की आंखों में घटना को लेकर आंसू थे। गांव में घटना के बाद से ही मातम छाया रहा। कलीनगर तहसील क्षेत्र सबलपुर मुस्तकीम रम्पुरा फकीरे के रहने वाले बहादुर सिंह 60 वर्ष गुरुवार घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में रिश्तेदारी में बारात होने पर तेजू फार्मर की थार जीप लेकर गए थे। तेजू सिंह के साथ चाचा बहादुर सिंह, पत्नी शकुंतला देवी, बेटा रिषभ, बेटी सुनहरी, भाई कृपाल की पत्नी सोनी देवी, बेटा अंकित सिंह और बहादुर सिंह का पौत्र अनिकेत पुत्र पिंटू सिंह के अलावा पंकज सिं...