हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 तीन दिन पूर्व राठ-पनवाड़ी मार्ग पर बाइक सवार तीन दोस्तों की हुई थी मौत फोटो नंबर 29- हादसे में एक साथ तीन युवकों की मौत के बाद पनवाड़ी मार्ग के गड्ढे भरने लगे। राठ, संवाददाता। राठ-पनवाड़ी मार्ग खराब होने के कारण तीन दिन पहले डीसीएम की टक्कर से सदर गांव के तीन युवकों की मौत होने के बाद विभाग की नींद टूटी और पनवाड़ी मार्ग पर गड्ढे भरवाने का काम शुरू कर दिया है। अब लोगों को गढ्डों से मुक्ति मिलने के आसार नजर आने लगे हैं। राठ से पनवाड़ी मार्ग में जगह-जगह बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिन से बचने के लिए भारी वाहन उलटी दिशा में चलने लगे थे और आए दिन हादसा होते रहे। जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। तीन दिन पहले सदर गांव के 22 वर्षीय श्रीकिशन श्रीवास, 22 वर्षीय राकेश श्रीवास और 25 वर्षीय बृजभान रैकवार की डीसीएम की टक्कर से ...