बागपत, अक्टूबर 31 -- बागपत-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को हुई दर्दनाक हादसे में डौला गांव के तीन किसान परिवार उजड़ गए। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे का पता चला, तो उनमें मातम छा गया। हर कोई पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर दर्द बांटता नजर आया। इतना ही नहीं शाम के समय घरों में चूल्हे तक नहीं जले। चूल्हो की राख ठंड़ी पड़ी रही। बागपत-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में डौला गांव निवासी असफाक, रज्जू और जान मौहम्मद की दर्दनाक मौत हुई, जबकि 11 किसान गंभीर रूप में घायल हो गए। ग्रामीणों को जैसे ही इस दर्दनाक हादसे का पता चला, तो वे गम में डूब गए। समूचे गांव में मातम छा गया। हर कोई पीड़ित परिवारों के घर पहुंचता नजर आया। इतना ही नहीं काफी संख्या में ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस और घायलों का जिन अस्पतालों में उपचार चल रहा था, उनमें पहुंच गए। ग्रामीणों ने ...