गिरडीह, जून 5 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लगातार मनरेगा एक्ट की योजनाओं में अनियमितता की खबर आती रहती है। एक ऐसा ही ताजा मामला बरमसिया 1 पंचायत के गोदलीटांड़ गांव से आई है। ज़हां तीन आम बागवानी योजना को एक साथ दिखा कर लगभग 3 लाख 51 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है परंतु धरातल से दो योजना गायब है। बता दें कि गोदलीटांड़ गांव में वित्तीय वर्ष 2023-24 में गोनेश्वर मुर्मू के नाम पर 1 एकड़ जमीन में बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना की स्वीकृति होती है। योजना के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपये की निकासी कर ली जाती है परंतु धरातल पर योजना नहीं है। उक्त गांव में ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोबीन मरांडी के नाम पर आम बागवानी योजना की स्वीकृति होती है। योजना के नाम पर 1 लाख 30 हजार 293 रुपये की निकासी कर ली गई। यह योजना धरात...