खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मानसी थाना क्षेत्र के धमारा घाट स्टेशन से पश्चिम तीन मुहानी पुलिया के निकट कोसी नदी की उपधारा में डूबने से सोमवार को एक पशुपालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के एकनिया गांव के बहादुर यादव के 76 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि वह धमारा स्टेशन के निकट दियारा में अपने खेत में बथान बनाकर वर्षों से मवेशी लेकर रहते थे, लेकिन कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से बथान डूब गया। इसके बाद पशुपालक पुलिया के पास भैंस को पार करा रहा था। अचानक भैंस का पूंछ हाथ से छूट गया और वह कोसी नदी के उपधारा में डूब गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि इस बीच जब अन्य लोगों को पता चला और उसे गहरे पानी से निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुक...