नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बहुमत हासिल किया और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। इस चुनाव में कई सीटों पर बहुत रोचक मुकाबले भी देखने को मिले, जिनमें से एक सीट ओखला की भी रही। मुस्लिम वोटर्स के बाहुल्य वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी कभी जीत नहीं दर्ज कर सकी थी, हालांकि इस बार तीन बड़े मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच वोट बंटने के चलते पहली बार भाजपा के हिंदू उम्मीदवार को जीत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था, पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दरअसल 55% मुस्लिम मतदाताओं वाली दिल्ली की इस ओखला सीट पर इस बार तीन प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और ओवैसी की AIMIM ने मुस्लिम चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर AAP की तरफ से वर्त...