गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में सर्वे शुरू कर दिया है। यह अगले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद मुनादी करवाकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जाएंगे। इसके पश्चात बुलडोजर चलेगा। गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत गुरुग्राम-पटौदी रोड, गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड वाया सुल्तानपुर और गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड वाया धाना जीएमडीए के अधीन हैं। इन तीनों सड़कों पर 75-75 मीटर चौड़ी सड़क के अलावा दोनों तरफ हरित क्षेत्र हैं। यह तीनों सड़क अतिक्रमण की भारी चपेट में हैं। इस वजह से गुरुग्राम-पटौदी रोड पर अक्सर यातायात जाम की समस्या बन जाती है। जीएमडीए की तरफ से इन तीनों सड़कों का सर्वे शुरू किया है।...