चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ हैं । वेतन भुगतान नहीं होने से सभी स्वास्थ्यकर्मी काफी परेषान है। शुक्रवार को परेशान स्वास्थ्यकर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमान शर्मा को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा हैं कि वेतन भुगतान नहीं होने से उनके बच्चों का स्कूल फीस नहीं दे पा रहे है। साथ ही परविार चलाने में उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। पैसे के अभाव में हम सभी की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द उनका वेतन भुगतान किया जाए। जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके। बतातें चलें कि चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मि...