हल्द्वानी, जून 2 -- भीमताल। जिले के औपबंधिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, मंत्री हीराबल्लभ बसानी, कोटाबाग के अध्यक्ष प्रेम कांडपाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की। बिष्ट ने बताया कि जिले में कार्यरत औपबंधिक शिक्षकों को मार्च से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। शिक्षकों को आजीविका चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने नैनीताल कोषाधिकारी से बात कर शिक्षकों का वेतन जारी करने को कहा। बताया कि वेतन देने के लिए पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक मंत्री हीराबल्लभ बसानी, कोटाबाग अध्यक्ष प्रेम कांडपाल, मंत्री हेम भट्ट और जिला मंत्री बंशीधर कांडपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...