हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ नैनीताल की सोमवार को एमबी इंटर कॉलेज में बैठक हुई। इसमें तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। चेतावनी दी गई की जल्द वेतन नहीं दिया गया तो शिक्षक कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एचएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगवान सिंह सामंत ने बताया कि बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से जिले के 40 स्कूलों के एक हजार से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं। कई बार अफसरों के सामने बात रखने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल पाया। कर्मचारियों को इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में पुरानी पेंशन योजना, शिक्षकों की पदोन्नति सहित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जीवन सिंह मेहता, एलडी पाठक, वीके जोशी, वसील अहमद, वीरेंद्र स...