मथुरा, नवम्बर 7 -- तीन माह पूर्व ललितपुर से लापता हुआ वृद्ध जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भटकता मिला। जीआरपी ने वृद्ध को तलाश कर ललितपुर पुलिस को सौंप दिया। वृद्ध के लापता होने की गुमशुदगी ललितपुर के बानपुर थाने में दर्ज थी। जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह क्यूआरटी के साथ गुरुवार की शाम को गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जंक्शन पर यहां वहां भटकते मिले। जीआरपी थाना प्रभारी ने बुजुर्ग से उनके परिजनों आदि के बारे में पूछा तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता सके। जीआरपी थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुजुर्ग के परिजनों को तलाशना शुरू किया। पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति का नाम रघुवीर पुत्र अर्जुन लोधा है और वह ग्राम कुआगाव थाना बानपुर जनपद ललितपुर के रहने वाले हैं। इसके बाद जीआरपी ने ललितपुर पुलिस से सम्पर्क कर बुजुर्ग का फोटो भेजा। बानप...