जमुई, दिसम्बर 13 -- चन्द्रमंडीह, निज संवाददाता चकाई प्रखंड के बरमोरिया पंचायत के मंझलाडीह एवं पन्ना गांव की दर्जनों आदिवासी महिला लाभुकों ने एमओ कार्यालय पहुंचकर तीन माह से राशन नहीं मिलने के विरोध में जोरदार हंगामा किया। महिलाओं ने डीलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रत्येक माह राशन लेने जाने पर डीलर उन्हें यह कहकर लौटा देता है कि आवंटन नहीं आया है। कई बार प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भी आए परंतु आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई एक बार दूरभाष पर बात हुई फिर आकर कार्यालय में आवेदन दिए परंतु आश्वासन मिला राशन नहीं लगातार तीन माह से राशन नहीं मिलने से हम गरीब परिवारों पर संकट के हालात पैदा हो गए हैं। विद्युत की चकाई प्रखंड में डीलरों के बीच राशन आवंटन में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय चकाई द्वारा भारी अनियमितता बढ़ती जा रही है प्रखंड में दर्जन...