बिजनौर, अप्रैल 29 -- स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सकर्मी तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान हैं। कर्मियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले दिए ज्ञापन में कहा गया कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तीन माह का मानदेय नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व भी इस बारे में सीएमओ को 9 अप्रैल को ज्ञापन दिया गया था। सीएमओ द्वारा 10 दिन में भुगतान का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक मानदेय नहीं मिला है। इसके चलते जीवनयापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक कुमार, मीनू, सुमन, नितिन, लोकेन्द्र, संदीप सिंह, धीर सिंह, सुजाता, रजनी, नेहा, सुमन, मधु, राहुल आदि मौजूद बताए गए।

हिंदी हिन्दुस...