पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद के सभासद तीन माह से बोर्ड बैठक न होने से नाराज हैं। अधियाचन बैठक का विकल्प होने की बात कहते हुए नगर पालिका सभासद मायादेवी, श्यामलता, एहतिशाम वली, पुष्पा उपाध्याय, सुरेश लोधी, ऊषा देवी और राजेंद्र कुमार ने पालिका के ईओ को ज्ञापन पत्र दिया है। सभासदों का कहना है कि मार्च में हुई बैठक के बाद से तीन माह बीत चुके है बैठक नहीं हुई है। स्वास्थ्य विद्युत जलकर और निर्माण और कर को लेकर अधियाचन बैठक करने को मजबूर होने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...