शामली, नवम्बर 28 -- गांव हसनपुर लुहारी में तीन माह पूर्व लगे स्मार्ट मीटरों से हर माह नहीं बन रहा बिल। तीन माह से आनलाईन बिजली का बिल नहीं आने से बिजली उपभोक्ता परेशान। उपभोक्ताओं ने बताया कि एकदम ज्याद बिल आने से बढ़ेगा बिजली बिल का अधिक भार। गांव हसनपुर लुहारी मे बिजली निगम द्वारा तीन माह पूर्व घरों पर स्मार्ट मीटर लगाये गये थे। वहीं, कुछ बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगने नहीं दिये थे। जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये थे। उन बिजली स्मार्ट मीटर का तीन माह से बिजली का बिला नहीं आने से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं। बिजली बिल की जानकारी करने के लिए बिजली उपभोक्ता जन सेवा केन्द्रों के भी बिल जमा करने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनका कोई भी बिल आनलाईन नहीं बन रहा है। बिजली उपभोक्ता रमेश, नाजो, प्रदीप ने बताया कि स्मार्ट मीटर ...