मेरठ, मई 4 -- मेरठ। तक्षशिला कॉलोनी में संयुक्त आवास आयुक्त के घर डकैती की योजना बदमाश तीन माह से बना रहे थे।Rs. दो बार पहले भी प्रयास कर चुके थे। तीसरी बार बदमाश कोरियर ब्वॉय बनकर घर में घुस तो गए लेकिन पुष्पा और निशित की बहादुरी ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डकैती की योजना इलेक्ट्रीशियन ललित और प्लंबर कपिल ने बनाई थी। उनका मानना था कि हाल ही में कोठी बनाई गई है। काफी पैसा मिल सकता है। ललित ने अपने जीजा रवि को पूरा प्लान समझाया। रवि ने संग्राम सिंह और फिर संग्राम सिंह ने अन्य साथियों को व्यवस्था की। इन्हीं में जेल से छूटा मनीष भी था, जिसने तमंचा उपलब्ध कराया। 21 मार्च को पहली बार रेकी की गई। ललित ने मनीष, विक्की, हर्ष व कुणाल को कोठी दिखाई। तय हुआ कि 22 मार्च की सुबह पांच बजे वारदात करेंगे लेकिन न...