गोरखपुर, मई 24 -- सिकरीगंज। तीन माह पूर्व नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को सिकरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सिकरीगंज क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता के परिजनों ने तीन माह पहले सिकरीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को क्षेत्र के इमलीडीह गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में दबिश दी। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में लड़की को अपने साथ रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सिकरीगंज कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण, और रेप जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उ...