लातेहार, मई 12 -- महुआडांड़। महुआडांड़ में पिछले तीन माह से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे बुजुर्ग लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन महीने से लगातार बुजुर्ग पेंशन की आस में महुआडांड़ प्रखंड स्थित बैंक और सीएसपी का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है। बुजुर्ग फिलिसिता तिग्गा बताते हैं कि पेंशन के पैसे दवा के लिए उपयोग करते हैं। पेंशन बंद होने से दवा भी बंद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...