अररिया, अगस्त 19 -- एमडीएम संचालित इन स्कूलों में हैं 4.85 लाख बच्चे नामांकित करीब 62 सौ रसोइयों का भी मई तक का ही मिला मानदेय एमडीएम कर्मियों का भी जुलाई से ही वेतन का नहीं हुआ भुगतान आवंटन आते ही हो जाएगा भुगतान: एडीएम डीपीओ अररिया, वरीय संवाददाता सरकारी स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति व कुपोषण मुक्त करने के लिए सरकार की ओर से मध्याह्न भोजन का संचालन किया जाता है। कई माह से मध्याह्न भोजन योजना की राशि अर्थात परिवर्तन मूल्य नहीं मिलने से जिले के हेडमास्टर काफी परेशान हैं। खासकर हेडमास्टर वेंडर के तगादा से तनाव में हैं। कई हेडमास्टरों का कहना है कि यदि शीघ्र हेडमास्टरों का भुगतान नहीं किया गया तो वेंडर के द्वारा सामग्री नहीं देने के कारण मध्याह्न भोजन का संचालन करना संभव नहीं हो पाएगा। इसका असर जिले के लाखों बच्चों पर पड़ सकता है। प्...