पाकुड़, जुलाई 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि घर-घर पहुंच कर बीमार पशुओं का इलाज करने वाले मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन योजना से जुड़े कर्मी वेतन नहीं मिलने से नाराज दिखे। सभी कर्मी शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। चलंत पशुचिकित्सा कर्मचारियों ने विभाग को एक आवेदन भी सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एमवीयू संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार साहा ने कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा का जिम्मा निजी कंपनियों को दिया गया है। कंपनी ने मोबाइल वैन में लगे पशुधन सहायक व वाहन चालकों को तीन महीने से वेतन नहीं दिया। वहीं सचिव प्रेम कुमार लेट ने कहा कि 31 जुलाई तक मानदेय नहीं मिला तो सभी प्रखंड के कर्मी एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। वहीं पशुपालन पदाधिकारी अन...