उरई, मई 5 -- उरई। जिन पेंशनरों की तीन माह से पेंशन की धनराशि खातों में नहीं पहुंच रही है उनको कोषागार में अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी पेंशनरों से अपील की गई है कि वह कोषागार में उपस्थित होकर या ऑनलाइन माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही पेंशनर की मृत्यु होने पर परिजनों को तत्काल इसकी सूचना कोषागार में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में ऐसे समस्त पेंशनरों की पहचान की जाएगी जिनके बैंक खातों में जीवित प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति के कारण विगत तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है। इसको लेकर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सभी पेंशनरों से अनुरोध किया गया है कि वह व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होकर ऑनलाइन माध्यम से अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करें। ऐसा करने से पेंशन के भुगतान में आ रही रुक...