भभुआ, नवम्बर 17 -- सासाराम से दिल्ली के लिए हुआ था रवाना, नहीं पहुंच सका दिल्ली युवक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन कानपुर में मिला, मोबाइल बंद (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के सरैयां गांव का एक युवक पिछले तीन माह से गायब है। लेकिन, उसके बारे में अबतक कुछ भी नहीं चल सका। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। गायब 21 वर्षीय सुमित कुमार सरैयां निवासी रामसागर सिंह कुशवाहा का पुत्र है। युवक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र 14 अगस्त को अपनी मौसी के घर सासाराम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लेकिन, वह दिल्ली नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाने को दी गई है। लेकिन, पुलिस को भी उसके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। थाने की पुलिस का कहना है कि गायब युवक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन कानपुर का मिला था। लेकिन, उसका मोबाइल बंद होने ...