बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन का पद पिछले तीन माह से खाली है। यह पद रिक्त होने के कारण वाहन स्वामियों को टैक्स जमा, वाहन पंजीकरण, स्थानांतरण और अन्य कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व एआरटीओ पंकज सिंह के स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली है। तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस पद पर किसी ने कार्यभार नहीं संभाला है। इसके परिणामस्वरूप, नए वाहनों का पंजीकरण, आरसी जारी करना, वाहनों का स्थानांतरण, टैक्स वसूली और समय-समय पर नोटिस जारी करने जैसे कार्य क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) प्रशासन कर रहे हैं। इससे वाहन स्वामियों के कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्हें परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस संबंध में आ...