गुड़गांव, जनवरी 24 -- सोहना, संवाददाता। शहर के गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दमदमा चौक पर पिछले करीब तीन महीने से खराब पड़ी ट्रैफिक लाइट (रेड लाइट) के जल्द ठीक होने की उम्मीद जाग गई है। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर परिषद प्रशासन को इसे तुरंत प्रभाव से ठीक करने के आदेश दिए हैं। डीसी के आदेश के बाद हरकत में आए नगर परिषद ने आनन-फानन में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर संबंधित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि करीब तीन माह पहले एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर चौक पर लगी इस सिग्नल लाइट को तोड़ दिया था। हालांकि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक की पहचान कर ली गई थी, लेकिन कथित राजनीतिक दबाव के कारण नगर परिषद प्रशासन आरोपी के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका। प्रशासन की इ...