छपरा, नवम्बर 27 -- छात्राओं व महिलाओं के लिए सुलभ व सुरक्षित परिवहन की सुविधा मिलेगी 23 सीट वाली इस लग्जरी बस में जीपीएस कैमरा, पैनिक बटन, वेव कैमरा व सेनेटरी नैपकिन मशीन की है सुविधा पिंक बस का किराया और रूट भी बिहार राजपथ परिवहन निगम तैयार कर लिया है फोटो 3- छपरा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की डिपो में खड़ी पिंक बसें छपरा, हमारे संवाददाता । शहर में छात्राओं और महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली पिंक बस सेवा पिछले तीन माह से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डिपो में खड़ी थी, लेकिन अब इसके संचालन की दिशा में नई उम्मीद जग चुकी है। परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार बसों का परमिट जारी होने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही शहर की सड़कों पर यह बसें दौड़ती नजर आएंगी। चुनावी प्रक्रिया के कारण थोड़ी विलंबता आ गई थी, पर अब निगम ने इस योजना को...