रामगढ़, जून 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड उत्खनन परियोजना के बैंक कॉलोनी में तीन माह से पानी सप्लाई बंद है। जिसकी शिकायत सीसीएलकर्मी बुधवा मुंडा ने प्रबंधन से किया है। वहीं इस संबंध में परियोजना के ओवरसियर चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि बैंक कॉलोनी का नहीं सिर्फ बुधवा मुंडा का जिस ब्लॉक में क्वार्टर है उसमें पानी नहीं पहुंच रहा है। पाइप लाइन जाम होने के कारण यह समस्या है। एक दो दिन के अंदर पानी पाइप लाइन को ठीक कर समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...