सहारनपुर, जनवरी 15 -- कस्बे के मुख्य तिराहे और पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक किराना दुकान में लगातार तीन माह से 18 तारीख को हो रही है। अब जनवरी की 18 तारीख आ रही है। ऐसे में दुकानदार को फिर से घटना होने का डर सताने लगा है। वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहिद्दीनपुर निवासी जीशान मलिक कस्बे के मुख्य तिराहे पर किराना की दुकान है। उन्होंने बताया कि पहली चोरी 18 अक्टूबर की रात हुई थी, जिसमें चोर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। इसके बाद 18 नवंबर और फिर 18 दिसंबर की रात को चोरों ने दुकान की छत पर बने कमरे का दरवाजा तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि तीनों घटनाओं के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन अब त...