बोकारो, मई 23 -- बोकारो, प्रतिनिध। बोकारो जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के करीब साढ़े तीन सौ कर्मचारियों व चिकित्सकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। विभाग के अधिकारी से पूछने पर कर्मियों को कहा जाता है कि सरकार से अभी आवंटन नहीं आया है। एनएचएम के तहत जिले में कार्यरत चिकित्सक, लैब टेक्निशन, आई व डेंटल टेक्शियन व नर्स बिना वेतन के बीते दो महीने से काम कर रहे हैं। एक सप्ताह बाद मई माह भी पूरा जा जाएगा। वेतन की जानकारी के लिए कर्मचारी व चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी के दफ्तर का हर दिन चक्कर लगा रहे हैं। पूछने पर कहा जाता है कि सरकार से ही अभी आवंटन नहीं आया है। तीन माह के वेतन नहीं मिलने से कई कर्मचारियों की स्थिति खराब हो गयी है। कर्ज लेकर घर का राशन व बच्चों की किताब-कॉपी खरीद रहे हैं। इन...