बक्सर, अप्रैल 28 -- डुमरांव। अनुमंडलीय अस्पताल के सफाई मजदूरों को तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इनके द्वारा फुटपाथी संघ को आवेदन देकर वेतन दिलवाने की गुहार लगाई गई है। संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने बताया की मजदूरी मिलने पर ही इन मजदूरों का परिवार चलता है, समय पर नहीं मिलने पर उनकी आर्थिक स्थिति खराब होगी ही। इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन देकर शीघ्र भुगतान कराने का अग्रह किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...