कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था पिछले दो महीने से पूरी तरह ठप पड़ी है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि हर दिन करीब 40 से 50 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए निजी क्लिनिकों का रुख करना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है, जिन्हें मुफ्त या कम खर्च में जांच की सुविधा मिलनी चाहिए थी। लेकिन अब आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को 500 से 1500 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। इस मामले में मरीजों के परिजनों में चांदनी देवी, रिजवाना खातून, हासदा मुर्मू ,खुशबू जैन, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष में तीन माह से ताला लगा हुआ है। बताया जाता है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच करन...