गुमला, अक्टूबर 6 -- जारी प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव की लगभग एक हजार की आबादी पिछले तीन महीनों से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। तीन माह पूर्व वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके बाद से अब तक बिजली आपूर्ति ठप है। लगातार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से मरम्मत या नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं की गई है।बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है, वहीं रात के समय घर-आंगन में अंधेरे के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण दिया और लालटेन के सहारे किसी तरह दिन काट रहे हैं। बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण उन्हें सांप-बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों का भय सताता है।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर की मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र समा...