पटना, अप्रैल 29 -- राज्य में अगले तीन महीने के भीतर 27,375 आशा कार्यकर्ताएं बहाल होंगी। इनमें ग्रामीण क्षेत्र की 21,009 आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा से होगा, जिसके क्रियान्वयन का जिम्मा स्थानीय मुखिया को मिलेगा। वहीं, शहरी क्षेत्रों में 5,316 आशा कार्यकर्ताओं के चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य स्वास्थ्य समिति सभागार में जन स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1050 आशा फैसिलिटेटर के चयन की प्रक्रिया भी तीन माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी है। अब तक विभिन्न पदों के लिए 35,383 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं। कई...