बगहा, जनवरी 15 -- सिकटा,एक संवाददाता। सीमा क्षेत्र की सड़क पिछले तीन महीने से क्षतिग्रस्त होने से आम लोग काफी परेशान है। प्रखंड के हसनपुरा गांव के समीप अक्टूबर महीने की बाढ़ में यह महत्वपूर्ण सड़क घोड़ासहन नहर के ओवरफ्लो होने से कट गई थी। ग्रामीण रूपनारायण पटेल,असर्फी यादव,राजू सिंह,बुन्नीलाल पासवान, महेन्द्र महतो, सुरेश ठाकुर,उमेश ठाकुर व शेख रैफूल समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सीमा की सुरक्षा समेत सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।यह सड़क रोज हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। वर्तमान में सड़क के किनारे कटाव के कारण बने गढ्ढे से सड़क का लगभग आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। डबल लेन की सड़क अब वहां वन वे बन गई है।जबकि इस रास्ते पूर्वी चम्पारण जिले के अंतरराष्ट्रीय बाजार रक्सौल से सीधा सम्पर्क होता है। व्यवसाय से सम्बन्धित बड़े-बड़े ...