कुशीनगर, अप्रैल 22 -- कुशीनगर। निज संवाददाता कुशीनगर-छपुआ नेशनल हाईवे 28 बी पर पिछले तीन माह में हाई स्पीड ने 10 लोगों की जान ले ली है। वहीं इन हादसों में 9 लोग घायल हो गए हैं। इसमें कुछ की मौत ऐसी है, जो सड़क की पटरी पर अपने साइड में चल रहे थे, लेकिन सामने से आई तेज रफ्तार वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गई। कुशीनगर के कसया-छपुआ नेशनल हाईवे 28 बी पर फर्राटा भर रहे लग्जरी वाहनों से लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं। इन हादसे में कुछ तो ऐसे लोगों की जान चली गई, जो सड़क के किनारे पटरी पर अपने साइड से जा रहे थे और सामने वाले की लापरवाही और हाई स्पीड का शिकार हो गए। इस लापरवाही से तमाम लोग आए दिन जान गंवा रहे हैं। केवल 3 माह में 10 लोग हाईवे पर कुछ किलोमीटर की अंतराल पर अपनी जान गंवा दिये हैं। पिछले 16 जनवरी को रामकोला थाना क्षेत्र के मठियाधीर के मिथु...