पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गर्भवती माताओं का प्रसव स्वास्थ्य संस्थाओं में हुए एएनसी के अनुरूप कराने का निर्देश दिया गया। अर्थात जितना एएनसी स्वास्थ्य संस्थान में होती है, उसी के अनुरूप उस स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव होना चाहिए। जनवरी 2026 तक जिला के पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया। सभी गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस के द्वारा प्रसव केंद्र तक लाए जाने एवं उसे घर तक प्रसव उपरांत पहुंचाने का सख़्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि बीते तीन माह में जिस आशा के द्वारा प्रसव हेतु लाभार्थी स्वास्थ्य संस्थान में लाने में शून्य...