मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ। बिजली विभाग की तरफ से एक उपभोक्ता को तीन माह में दो बिल दे दिया गया है, जिससे परेशान होकर उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा रहा है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। रतनपुरा ब्लाक के ऊंचा चट्टी निवासी नारायण राम ने अपने आवास पर सितंबर माह में आवास पर विद्युत विभाग का मीटर लगवाया था। इसके बाद विभाग की तरफ से तीन माह में 16627 रुपये का बिल भेज दिया गया। इसमें सुधार कराने के लिए उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान विभाग की तरफ से 25 हजार रुपये बकाया का दूसरा बिल भेज दिया गया। यह देख उपभोक्ता पूरी तरह से परेशान हो गया है। इन दोनों बिलों को लेकर उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा रहा है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...