मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अगले तीन महीने में शहर में आठ सड़क व छह नालों का निर्माण होगा। इस पर एक करोड़ से अधिक खर्च होंगे। इस संबंध में नगर निगम के स्तर से कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। कुल सात वार्डों (संख्या 11, 12, 14, 20, 24, 43 व 46) नें निर्माण कार्य होंगे। काम पूरा करने की समय सीमा एक से तीन महीने तक निर्धारित की गई है। पांच वार्डों में सड़क व नाला और दो वार्डों (संख्या 16 व 20) में सिर्फ सड़क बनेंगे। वार्ड 46 में पेवर ब्लॉक से दो सड़कों के अलावा दो आरसीसी नाले बनाए जाएंगे। कार्यादेश में मानकों के अनुसार नाले की सतह को स्लोपिंग बनाने को कहा गया है ताकि सुगमता से पानी का प्रवाह या निकासी हो सके। इसके अलावा सड़क का काम शुरु होने से पहले प्रीलेवल कराने को कहा गया है। इससे काम पूरा होने पर सटीक गणना हो सकेगा।...