मैनपुरी, सितम्बर 18 -- तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम संध्या शर्मा की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं की बैठक संपन्न हुई। जिला पूर्ति अधिकारी रमन कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी विक्रेता शासन के आदेशों का पालन करें। दुकानों पर रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि जांच के समय कोई कमी न मिले। डीएसओ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हर दुकान पर पूजा घर बनाकर सुबह पूजा करने के बाद ही वितरण प्रारंभ करने की बात कही। साथ ही शेष यूनिट की केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन यूनिटों की केवाईसी नहीं होगी उनका राशन रोका जाएगा और तीन माह में पूर्ण न होने पर कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। राशन डीलर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगल स्टेज पर मिलने वाला राशन भीगा हुआ आता है जिस...