महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बुजुर्गों की आंख की रोशनी ठीक करने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने पहल की है। इसके लिए सीएचसी को लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएचसी मोतियाबिंद या समलबाई आदि बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को चिह्नित कर जिला अस्पताल भेजने का निदे्रश दिया है। दिसंबर से फरवरी तक एक हजार बुजुर्गों की आंख का ऑपरेशन कर रोशनी लौटाएगा। स्वास्थ्य प्रशासन दिसंबर से लेकर फरवरी तक अंधता निवारण कार्यक्रम अभियान आयोजित करेगा। सीएचसीवार आयोजित अभियान में मेडिकल टीम मोतियाबिंद और समलबाई आदि से आंख की रोशनी से पीड़ित बुजुर्गों को चिह्नित करेंगे। चिह्नित बुजुर्गों पीड़ितों को जिला अस्पताल भेजेंगे। वहां पर नेत्र रोग विशेषज्ञ जांच प्रक्रिया पूरी कर ऑपरेशन करेंगे। ऑपरेशन के बाद 24 घंटे भर्ती कर उनकी देखभाल किया जाएगा। ऑपरेशन से लेकर...