गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की विशेष योजना स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्प्लॉयर्स एंड एम्प्लॉईज (स्प्री) 2025 को गुरुग्राम में जबरदस्त सफलता मिली है। पिछले तीन महीनों के भीतर ही लगभग एक नई कंपनियों ने ईएसआई के साथ पंजीकरण कराया है, जिसके परिणामस्वरूप करीब चार लाख अतिरिक्त श्रमिक सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ गए हैं। इस उत्साहजनक वृद्धि के साथ गुरुग्राम में ईएसआईसी के साथ पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या बढ़कर 51 हजार हो गई है। भयमुक्त पंजीकरण की पहल ईएसआई ने यह विशेष योजना (स्प्री 2025) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने और श्रमिकों के पंजीकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की थी। इस पहल का सबसे ब...