जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- पटमदा प्रखंड की कुमीर, ओड़िया, बनकुंचिया और काश्मार पंचायत के दो दर्जन गांवों समेत पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली कुमीर से दांदुडीह मुख्य सड़क निर्माण के महज तीन माह के भीतर ही कई जगहों से उखड़ गई है। 11 करोड़ से बनी यह सड़क करीब 15 किलोमीटर लंबी है। सड़क का शिलान्यास 12 जुलाई 2022 को हुआ था। 2023 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन 2025 में काम पूरा हुआ। पश्चिम बंगाल सीमा से सटे दांदुडीह गांव में सड़क का अंतिम हिस्सा अब भी अधूरा है। इसके अलावा सड़क किनारे कई गांवों में साइड फिलिंग नहीं की गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। समाजसेवी मनसाराम पावरी ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका ...