मऊ, नवम्बर 30 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम चकबदरुद्दीन में विगत तीन माह पूर्व हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज किया है। दस लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। सरसेना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चकबदरुद्दीन निवासनी गजाला उर्फ सुम्बुल ने न्यायालय वाद दाखिल किया था। बताया था कि मकान के मुख्य दरवाजे पर विगत 30 सितम्बर को निर्माण चल रहा था। इस दौरान गांव के विपक्षी गोल बंद होकर आए तथा कार्य का विरोध करते हुए मारपीट करने लगे। मामले को न्यायालय ने गम्भीरता से लेते हुए विपक्षियों के विरुद्ध थाने को सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश जारी किया। तब जाकर स्थानीय पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...