शामली, फरवरी 15 -- करीब तीन माह पहले शासन से सीएचसी शामली को फूल्ली ऑटोमेटिक जांच मशीन उपलब्ध कराई गई थी। जिससे एक समय में कम समय में 30 से अधिक रोग जांच की जा सकती है। सीएचसी शामली की पैथोलॉजी लैब में रखी फूल्ली ऑटोमेटिक जांच मशीन इंस्टॉल तो करा दी गई है। लेकिन जांच करने के लिए प्रयोंग होने वाले केमिकल न होने की वजह से यह मशीन शूरू नही हो पाई है। जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक व्यापक और मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार नए नए प्रयास किए जा रहें। है जिससे की आम जन मानस को स्वास्थ्य सेवाओं को समय पर लाभ मिल सकें। जिसके चलते शासन द्वारा सीएचसी शामली को भी मरीजों की जांच के लिए करीब तीन माह पहले एक फूल्ली ऑटोमेटिक जांच मशीन उपलब्ध कराई गई थी। जो आज तक शूरू नही हो पाई है। जिस कारण मरीजो...