संभल, जुलाई 18 -- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र में सिरसी निवासी दो मासूम बालिकाएं तीन माह बाद सकुशल घर लौट आईं। 14 वर्षीय किशोरी और उसकी 3 वर्षीय छोटी बहन के अचानक लापता होने से परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों की तमाम खोजबीन के बाद भी जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला, तो वे दिल्ली जा पहुंचीं, जहां संदिग्ध हालत में दिल्ली पुलिस को मिलीं। दिल्ली पुलिस ने दोनों बच्चियों को बाल संरक्षण कानून के तहत बालिका गृह भेज दिया। तीन महीने तक बच्चियां वहीं रहीं। बातचीत के दौरान पता चला कि वे संभल जिले की रहने वाली हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बाल कल्याण समिति संभल से संपर्क साधा। बाल कल्याण समिति के अथक प्रयास से पहचान सुनिश्चित करने के बाद दिल्ली पुलिस बच्चियों को लेकर संभल पहुंची और न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। कानूनी औपचारिकताएं ...