गंगापार, नवम्बर 6 -- पड़ोसी युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। युवक के परिजनों से शिकायत करने पर धमकी दी गई। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की। किशोरी की मां ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को पड़ोस का युवक राहुल कुमार एक अगस्त को अगवा कर ले गया। किशोरी की मां ने युवक के पिता से उलाहना दिया तो उसे गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। किशोरी के मां का आरोप है कि वह युवक के रिश्तेदार के यहां गमरहटा गयी तो जान से मारने की धमक दी गई और कहा कि तुम्हारी लड़की राहुल के साथ गयी है। थाने में सूचना दी तो पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की। किशोरी की मां के मुताबिक कहीं सुनवाई न होने प...