बगहा, नवम्बर 26 -- श्रीनगर,एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में तीन माह पूर्व हुई चोरी के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की पीड़ित बट्टिू राव के आवेदन पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के समय एक आरोपी को मौके पर ही पकड़कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने अब दूसरे आरोपी, लौकरिया निवासी कुंदन राम को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित बट्टिू राव ने बताया कि 30 जुलाई की रात घर में खटखटाहट की आवाज हो रही थी। होने पर उनकी नींद खुली। होश में आते ही एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। चोरी में उनके मोबाइल फोन और गले से सोने की चेन उड़ाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...