छपरा, मार्च 3 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से सऊदी अरब कमाने गये एक युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर गांव निवासी इस्लाम मियां का 42 वर्षीय पुत्र छोटबली अंसारी तीन माह पूर्व सऊदी अरब के रियाज में कमाने के लिए गया था। वह सऊदी अरब के रियाज स्थित अल्कोहल में ई.सी.सी कम्पनी में काम करता था। परिजनों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा फोन से बीते दिनों जानकारी दी गई कि ड्यूटी से लौटने के दौरान छोटबली की डेरा पर गिरकर मौत हो गई। मौत को लेकर हार्ट अटैक की बात बताई जा रही है। छोटबली के मौत की जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन माह पूर्व ही गांव से सऊदी अरब गया था। वह सऊदी अरब में पिछले दस साल से नौकरी करता था। मृतक के तीन पुत्री...